BB15 ग्रैंड फिनाले के बाद Karan Kundrra ने फुटपाथ पर पी थी बीयर, फैंस ने सुना तो दे दी ये नसीहत

TV Samachar, Television News in Hindi, TV News in Hindi, TV Serial News, TV Masala | टीवी मसाला, टेलीविज़न न्यूज़, टेलीविजन समाचार, टीवी समाचार, टीवी न्यूज़ - Navbharat Times
Television news in Hindi : Get TV news in Hindi, टीवी न्यूज़, TV Serial News, new TV serial daily episode news, TV prime time serail news, TV stars uopdates and gossips at Navbharat Times 
BB15 ग्रैंड फिनाले के बाद Karan Kundrra ने फुटपाथ पर पी थी बीयर, फैंस ने सुना तो दे दी ये नसीहत
Feb 2nd 2022, 07:08

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15 Winner) की ट्रॉफी जीतकर जहां तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Praksh) विनर बन चुकी हैं। वहीं करण कुंद्रा () सेकेंड रनरअप और प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal) फर्स्ट रनरअप डिक्लेयर किए गए। घर के बाहर आने के बाद सभी कंटेस्टेंट अपने-अपने तरीके से फैन्स और सपोर्टर्स को थैंक यू बोल रहे हैं। लाइव सेशन कर रहे हैं। इंटरव्यू दे रहे हैं। ऐसे में करण ने भी इंस्टा पर लाइव सेशन किया और बताया कि उन्होंने घर के बाहर आने के बाद क्या-क्या किया। करण ने लाइव में कहा कि वह जैसे ही 5 स्टार जैसे बिग बॉस के घर से बाहर आए तो उन्होंने अपने दोस्त ओमी के साथ मस्त फुटपाथ पर बैठकर चिल्ड बीयर पी और बटर चिकन खाया, जिसे खाने का मन उन्हें लंबे समय से था। करण कहते हैं, 'फुटपाथ पे बैठकर बीयर पी है। मजेदा रहा है फुल फीलिंग आई है। 5 स्टार से निकलकर फुटपाथ पर बटर चिकन खाया है।' इनके इस लाइव वीडियो पर फैन्स भी अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'जैसे तू हारा है, तुझे देसी पीनी चाहिए थी।' दूसरे ने लिखा, 'ओह सच में सुनकर बहुत दिल को करार आया।' करण ने लाइव में उमर का भी जिक्र किया। बताया, 'मुझे उमर रियाज से कल ही मिलना थआ लेकिन बहुत देर हो गई थी इसलिए मिल नहीं पाया। मुझे मैडम (तेजस्वी) से भी मिलना था क्योंकि उसका सेट पर पहला दिन था। उमर से फोन पर खूब बात होती है लेकिन मुझे पर्सनली भी उससे मिलना है। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे उमर और निशांत जैसे दोस्त मिले हैं।' अपनी हार के बारे में बात करते हुए वह फैन्स से कहते हैं, ' बिग बॉस के घर से ऐसे बाहर आकर मैं बहुत निराश हूं और बुरा भी फील कर रहा हूं। लेकिन जो प्यार आपने मुझे दिया है, मेरे दोस्तों को दिया है, उससे मैं बहुत खुश हूं। मैं इसे कभी भी लौटा नहीं पाउंगा। यह एकदम नेक्स्ट लेवल था। आपके प्यार की वजह से मुझे अपने आप पर गर्व है।'

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form