Pratik Sehajpal को Salman Khan के 'स्पेशल गिफ्ट' की कहानी तो कुछ और ही निकली Feb 1st 2022, 10:45 (Pratik Sehajpal) 'बिग बॉस 15' के फर्स्ट रनर-अप ( runner up) बने। तेजस्वी प्रकाश शो की विनर बनीं। ग्रैंड फिनाले के बाद अपने पहले इंटरव्यू में प्रतीक सहजपाल ने कहा है कि उन्हें उम्मीद थी कि वह जीतेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। वह उस रात न सो पाए आए और न ही कुछ खा पाए। हालांकि, ग्रैंड फिनाले के बाद होस्ट (Salman Khan) ने कंटेस्टेंट्स को एक आफ्टर पार्टी दी, जहां बॉलिवुड के मेगास्टार ने प्रतीक को एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया। प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ फोटो शेयर की और बताया कि तस्वीर में उन्होंने जो व्हाइट टी-शर्ट पहनी है, वो सलमान भाईजान ने उन्हें गिफ्ट ('s Gift To ) की है। प्रतीक कहते हैं कि यह उनके लिए किसी भी ट्रॉफी से कहीं अधिक बड़ी चीज है। लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान ने प्रतीक को यह गिफ्ट क्यों दिया? पार्टी में फिनाले वाली ड्रेस पहनकर पहुंचे थे प्रतीकहमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' से बातचीत में प्रतीक ने इस पर बात की। प्रतीक ने कहा, 'दरअसल, आफ्टर पार्टी में मैं उसी ड्रेस में पहुंचा था, जो मैंने ग्रैंड फिनाले में पहन रखी थी। उन्होंने मुझे उसे उतारने और रिलैक्स करने के लिए कहा। मैंने उनसे कहा कि मैं साथ में कोई कपड़ा लेकर नहीं आया हूं और मैंने अपने सारे कपड़े भी घर भेज दिए हैं।' प्रतीक बताते हैं कि इसके बाद सलमान ने जो किया वह उनके एक बार फिर मुरीद हो गए। सलमान अंदर गए और टी-शर्ट लाकर दीप्रतीक आगे बताते हैं, 'मेरी बात सुनकर सलमान भाई खास तौर पर मेरे लिए अंदर गए और ये टी-शर्ट लाकर मुझे दी। मैंने इसे पहन लिया और मैं सच में यह महसूस करता हूं कि जनता ने मुझे जो प्यार दिया है, जिस तरह से सपोर्ट किया है वह मेरे लिए किसी भी ट्रॉफी से कहीं अधिक बड़ी चीज है। मेरी मां मेरी सफलता के लिए दिन-रात पूजा करती रहती थी। मेरी बहन ने भी खूब मेहनत की। यहां तक कि मेरे फैंस ने भी खूब प्यार लुटाया। इतना कि मैं चाहे कुछ भी कह दूं, शब्द हमेशा कम पड़ जाएंगे।' 'मैंने कभी नहीं सोचा था यहां तक पहुंच जाऊंगा'प्रतीक कहते हैं, 'ईमानदारी से कहूं तो जब मैं अंदर था तो मुझे पता नहीं था कि बाहर क्या हो रहा है और कई बार मुझे खुद पर डाउट होता था कि क्या मैं सही कर रहा हूं। लेकिन फिनाले की रात के बाद, जब मैं बाहर आया और सलमान खान सर ने जब मुझे पहनने के लिए अपनी टी-शर्ट दी और जब मैंने सोशल मीडिया पर ट्रेंड की संख्या देखी। मैं बहुत आभारी हूं अपने सपोर्टर्स का। मैंने लॉ में 5 साल दिए, ग्रेजुएशन किया। कौन सोच सकता है कि मैं वह सब छोड़कर यहां एक अनजान फील्ड में आ जाऊंगा और यहां तक पहुंच जाऊंगा।' सलमान सर ने कहा- मुझे आप पर गर्व है'बिग बॉस' में सलमान खान ने कई मौकों पर प्रतीक को फटकार भी लगाई। गुस्सा भी हुए। प्रतीक इस पर कहते हैं, 'जहां तक सलमान सर की डांट का सवाल है, मैंने उन्हें हमेशा अपने आदर्श के रूप में देखा है और अगर वह मुझे कुछ अच्छा करने के लिए रास्ता दिखा रहे हैं तो मैं इसे अनदेखा नहीं कर सकता हूं। उन्होंने मुझसे जो कुछ भी कहा, वह मेरी बेहतरी के लिए था। जब भी उन्होंने मुझे डांटा, मैंने उन गलतियों को फिर कभी नहीं दोहराया। उन्होंने मेरे बदले हुए व्यवहार की तारीफ की। उन्होंने मुझसे सच में कहा कि प्रतीक मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं आपसे यह कहूंगा, लेकिन मुझे आप पर गर्व है और आपने अच्छा काम किया है।' |