Salman Khan ने Pratik Sehajpal को दी हिदायत, साथ ही गिफ्ट देकर बढ़ाया हौसला
byPunjab Host-
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
एक्टर प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), 'बिग बॉस 15' ('Bigg Boss 15') सीजन में बतौर हीरो बनकर उभरे हैं। भले ही वो ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाएं, लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है। 'बिग बॉस 15' का खिताब तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने अपने नाम किया है। वहीं प्रतीक फर्स्ट रनर-अप का की पोस्ट हासिल करने में सफल रहे। बीते दिन प्रतीक ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि उन्होंने 'बिग बॉस 15' की ट्रॉफी जीतने के लिए ही 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) से बाहर होने का फैसला लिया था। हालांकि दुख की बात ये है कि वो ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहे। अब सलमान खान (Salman Khan) ने खुद प्रतीक का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें एक गिफ्ट दिया है।
दरअसल, प्रतीक सहजपाल ने मीडिया से बातचीत की है। जिसमें उन्होंने सलमान खान द्वारा दिए गए गिफ्ट का जिक्र किया है। इसके साथ ही प्रतीक ने बताया कि सलमान खान ने उन्हें काम पर ध्यान देने की सलाह दी है। प्रतीक ने कहा, 'उन्होंने मुझसे कहा कि शरीर बनाना ठीक है लेकिन ध्यान देने के लिए और भी चीजें हैं। भाई ने भी मुझे एक बहुत महत्वपूर्ण बात बताई। उन्होंने कहा कि अगर आपको कुछ चाहिए तो मांगने से कभी नहीं हिचकिचाएं, जरूरत पड़ने पर भीख भी मांगे। सलमान भाई ने कहा कि अगर मुझे किसी चीज की जरूरत होती है तो मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं। मुझे लगता है कि यही उन्हें सबसे प्रिय व्यक्ति बनाता है। उनकी विनम्रता और जुनून बहुत प्रेरणादायक है।'
बीते दिन, प्रतीक सहजपाल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला है। जिसमें वो सलमान खान के साथ नजर आ रहे हैं। प्रतीक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद भाई और टी-शर्ट के लिए भी। मुझे उम्मीद है कि आपको मुझे पर गर्व होगा। सपने सच होते हैं, बस विश्वास रखिए।'
प्रतीक सहजपाल के इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं, और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। कई सेलेब्स ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट किया है और उन्हें आगे की जिदंगी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।